वॉइस मेसेज

अपने ख़त की तरह
कभी अपनी आवाज़ भी
लिफ़ाफ़े में रखके भेजो!
मुझे लगता है
कि लिखावट की तरह
तुम्हारी आवाज़ भी
बेहद ख़ूबसूरत होगी
जिसमें तमाम नुक़ते
तारों जैसे हसीन लगते होंगे…

ये पोस्ट औरों को भेजिए -

2 thoughts on “वॉइस मेसेज”

Somil Singh को प्रतिक्रिया दें जवाब रद्द करें