बारिश और तुम

बारिश दबे पाँव आती है,
और अपनी मौजूदगी के निशां,
खिड़की पर छोड़ जाती है,
जो कुछ देर बाद,
खुद-बा-खुद गायब भी हो जाते हैं,
पर तुम तो मेरी ज़िन्दगी में, 
अब भी नुक्ते की तरह समाई हो.

ये पोस्ट औरों को भेजिए -

1 thought on “बारिश और तुम”

Leave a Comment