तुम होते तो 27 के होते

माँ कहती है, आज अगर तुम होते तो 27 के होते,
और तुम्हारे जन्मदिन पर, आज शाम को खूब मस्ती करते.
पर! आज सुबह मैंने दीवार से तुम्हारी तस्वीर उतर कर,
उस पर फूलों की माला चढ़ाई, और माँ ने तिलक लगाया,
आज घर में खीर और सब्जी-पुड़ी बनी है,
माँ जानती है, तुम्हें क्या पसंद है…
Happy B’day Bhai…God bless u!

ये पोस्ट औरों को भेजिए -

6 thoughts on “तुम होते तो 27 के होते”

Ram Krishna Gautam को प्रतिक्रिया दें जवाब रद्द करें