दो मुँह वाले

कुछ लोगों का मुंह बहुत चलता है,
अक्सर तब जब दूसरों पर चलाना हो,
फिर चुप भी हो जाते हैं,
जब सारे मुँह उन पर चलते हैं,
इन्हीं लोगों से कहते सुना है कि,
ऊपर जाओगे तो क्या मुँह दिखाओगे,
ये भी कोई कहने वाले बात है,
भई, जो अभी है वही मुँह दिखायेंगे,
मरने के बाद का पता नहीं,
अगर कोई नया मुँह मिल जाये तो,
पर कोई ये भी बताए,
कि उपरवाला किस मुँह से हमसे सवाल करेगा,
उस मुँह से,
जो उसका इस दुनिया की तरफ है,
या फिर उसका भी कोई दूसरा मुँह है???

 

ये पोस्ट औरों को भेजिए -

Leave a Comment