यादों का डोज़

सब्ज़ीवाले से पाँच रुपये की मसाला मांगो तो
वो धनिया, मिर्ची, कढ़ी पत्ता और अदरक देता है
काग़ज़ में बाँध के
वैसे ही मैंने इन्हें बाँध दिया है
मसाला खाने का स्वाद बढ़ाता है
और ये अहसास में इज़ाफा कर देती हैं
इस तरह की यादें और भी हैं
लेकिन फ़िलहाल के लिए

इतना डोज़ काफ़ी है…

 

ये पोस्ट औरों को भेजिए -

Leave a Comment