हैप्पी न्यू इयर २०१३

मन तो करता है कि,
अपने अल्फ़ाज़ों को,
शहद में भिगोकर,
उस पर मिश्री के दाने छिड़ककर,
कागज़ पर लिख दूं,
साल २०१३ की आप सबको शुभकामनायें,
फिर लगता है कि,
ज़्यादा मीठा चखने से,
काग़ज़ के दांत खराब हो गए,
तो इसकी ज़िम्मेदारी आप लेंगे???
इसलिए,
सादी शुभकामनायें लिख रहा हूँ,
२०१३ के लिए…

ये पोस्ट औरों को भेजिए -

1 thought on “हैप्पी न्यू इयर २०१३”

  1. हा हा हा …..
    कागजी दांतों की फिकर …..
    मेरे दोस्त शुभकामना मीठी हों कि सादी,
    हम कायल हैं उन जस्बों के जिनसे मुतासिर
    होकर हमने तो बस उसे (शुभकामना को )
    ओढ़ लिया है, दुशाले की तरह अब तो बस
    गुनगुने अहसास से सराबोर हो लेते हैं …।
    Pradseep

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment