एक मज़े की बात बताता हूँ
फ़ोन मेरे पास अब दो-दो हैं
लेकिन बात करने वाला कोई नहीं
इसलिए एक से दूसरे पर कॉल करके
ख़ुदसे ही बातें करता हूँ
कॉलिंग तो फ़्री है ही
और इतनी रात गए मैं भी फ़्री हो जाता हूँ
दुनिया की उन तमाम मसरूफ़ियतों से
जो पहले मुझे तुमसे दूर कर दिया करतीं थीं
एक मज़े की बात बताता हूँ
फ़ोन मेरे पास अब दो-दो हैं
लेकिन बात करने वाला कोई नहीं