दर्द कहीं नहीं जाता
बस वहीं रहता है
हाँ.. उसका अहसास नहीं होता
जब कोई पेन किलर ले लो तो
लेकिन हर दवा का साइड इफ़ेक्ट भी होता है
इसलिए उसे जल्द ही बंद करना पड़ता है
उसके बाद दर्द फिर से महसूस होता है
उसी जगह
जहाँ पिछली बार हुआ था
ये बात पुराने मर्ज़ और चोटों के अलावा
इंसानों के टूटे हुए रिश्तों और
बिछड़े हुए लोगों पर भी लागू होती है