कमीना

वो रो रही थी, उसकी सहेली ने रोने का कारण पूछा तो वो बोली कि “मैं जिसे चाहती हूँ वो मुझे नहीं चाहता।”
फिर?
वो कहता है कि वो सिर्फ़ मेरी Physical need पूरी कर सकता है, Emotional नहीं।
और ऐसा उसने फोन पर कहा?
हाँ।
ये लड़के होते ही कमीने हैं। फिर तुमने क्या कहा?
मैंने कहा कि मैं जिसके शादी करूँगी बस उसी के साथ ये सब करूँगी।
कुछ दिन बाद जब वो फिर से रोती हुई मिली तो उसकी सहेली ने फिर से कारण पूछा, क्या हुआ?
उसने शादी से मना कर दिया।
तो दुनिया ख़त्म हो गयी क्या? और उसने तो पहले ही कह दिया था कि वो सिर्फ़ तुम्हारी..(बीच में ही रोककर)
नहीं वो नहीं.. मुझे दूसरा लड़का पसंद आया। फोन पर बोला कि तुमसे ही शादी करूँगा तो मैं उससे मिलने चली गयी। उसके घर पर भी रुकी थी। अब फोन पर कह रहा है कि घरवाले नहीं मानेंगे।
तो अब क्या?
मुझे लगता है जो लड़के वाक़ई में कमीने होते हैं वो अपना कमीनापन काण्ड करने के बाद दिखाते हैं।

ये पोस्ट औरों को भेजिए -

Leave a Comment